नीमच टूडे न्यूज़ । जिले के मनासा बरडिया के बीच कल मोटरसाइकिल की टक्कर से घायल हुए पैदल राहगीर की आज नीमच के जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम राजेश उर्फ राजू पिता देवीलाल बंजारा है। 46 वर्षीय राजू मनासा थाना अंतर्गत गांव दरकपुरा का रहने वाला और जाति का है।
जानकारी के अनुसार राजेश उर्फ राजू मनासा बरडिया मार्ग पर पैदल जा रहा था, तभी एक मोटरसाइकिल सवार ने उसे टक्कर मार दी। जिसमें राजेश उर्फ राजू गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के तुरंत बाद उसे मनासा अस्पताल लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल नीमच रेफर किया गया। यहां इलाज के दौरान तड़के उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल में राजेश के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सोप दिया और पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी |