नीमच टुडे न्यूज़ | आज सुबह नीमच शहर के अम्बेडकर मार्ग स्थित LIC चौराहा पर एक बड़ा हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार नेक्सॉन कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक दुकान में घुस गई। इस दुर्घटना के कारण आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।
बताया जा रहा है कि कार चालक का नियंत्रण खो जाने के बाद कार सीधे दुकान में घुसी, जिससे दुकान में काफी नुकसान हुआ है। हालांकि, गनीमत रही कि इस हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ, लेकिन कार के टक्कर मारने से दुकान में रखा सामान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।