BIG NEWS:- करंट लगने से 42 वर्षीय किसान की मौत, पुलिस ने मर्ग कायम कर शुरू की जांच | @NeemuchToday

नीमच टूडे न्यूज़ | नीमच सिटी थाना क्षेत्र के गांव नरसिंहपुरा में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसमें 42 वर्षीय किसान की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सीताराम पिता भेरुलाल के रूप में हुई है, जो बीती रात अपने खेत में पाणत (फसल काटने का काम) कर रहा था। बताया जा रहा है कि सीताराम काम के दौरान खेत में लगे बिजली के तार से संपर्क में आ गया, जिसके कारण उसे करंट लग गया।

घटना के बाद ग्रामीणों ने तुरंत उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में डॉक्टरों के अनुसार, करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। आज सुबह सीताराम के शव का पोस्टमार्टम किया गया और परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है। इस हादसे के बाद क्षेत्रीय लोगों ने बिजली विभाग से खेतों में बिजली के तारों को सुरक्षित करने और किसानों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि करंट लगने की वजह क्या थी और इसके लिए जिम्मेदार कौन है।

Top