BIG VIDEO NEWS :- हजारो लोगो की समस्या का जिम्मेदार कौन....? एक दूसरे पर लगा रहे लापरवाही का आरोप पर लापरवाह कौन....? मामला दड़ौली से अम्बामाता तक की सड़क निर्माण का, ग्रामीण पहुंचे कलेक्टर के पास और दी आंदोलन की चेतवानी | देखे पूरा मामला...| @NeemuchToday

अगर ऐसी हालत रही तो देश कैसे विश्व गुरु बनेगा, लोग पक्की सड़क के लिए तरस रहे और सरकार भारत को विश्व गुरु बनाने की बात कर रही | भूमिपूजन के दो साल के बाद भी अधिकारी कागजो का काम पूरा करके मंजूरी नहीं दे पा रहे तो, कैसे मोदी जी का सपना पूरा होगा | 


मंगलवार को जनसुनवाई में दड़ौली पंचायत के ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के नाम ज्ञापन सौपा | ज्ञापन में दड़ौली से अम्बामाता तक पक्की सकड़ बनाने के कार्य मंजूरी दिलाने की मांग की गयी | ग्रामीणों ने नीमच - सिंगोली रोड जाम कर धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी |  


नीमच टूडे न्यूज़ | जावद तहसील अंतर्गत आने वाले दड़ौली से अंबा माता तक के कच्चे रास्ते पर करीब तीन से चार गांव आते हैं और गांव में भी हजारों की संख्या में लोग निवास करते हैं। इस कच्चे रास्ते पर डामरीकरण की मांग वहां के ग्रामीणों द्वारा कई सालों से की जा रही है, और पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी इस बारे में ज्ञापन सोपा गया था। लगातार आवाज उठाने के बाद सरकार ने इस रास्ते पर डामरीकरण के कार्य की मंजूरी दे दी है, और पूर्व कैबिनेट मंत्री और जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा ने इस रोड का भूमि पूजन भी कर दिया । लेकिन चौंकाने वाली बात यह है भूमि पूजन के 2 साल बीत जाने के बाद भी स्थिति जैसी की तैसी बनी हुई है और अभी तक काम शुरू नहीं किया गया है।  पूरे मामले में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि वन विभाग इसकी मंजूरी नहीं दे रहा है क्यों की जिस जमीन पर रोड का निर्माण होना है वो वन विभाग की जमीन है | इस मांग को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा को ज्ञापन सोपा और जल्द समस्या के निरकारण की मांग की | 

पुरे मामले में वन विभाग के अधिकारियो का कहना -
इस मामले में हमने वन विभाग के अधिकारियो से बात की तो वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वन विभाग की तरफ से कोई आपत्ति नहीं है, हमने PWD विभाग से जानकारी मांगी है अगर वो जानकरी उपलब्ध करवा देंगे तो हम प्रस्ताव आगे भेजे | 


पुरे मामले में PWD विभाग के अधिकारियो का कहना - 
जब हमने पुरे मामले में  PWD विभाग के अधिकारियो से बात की तो उनका कहना है की वन विभाग ने अभी तक कोई जानकारी नहीं मांगी, और अगर मांगी है तो हम चेक करवा कर उनको जानकारी उपलब्ध करवाएंगे। 

अब बड़ा सवाल उठता है कि 2 साल बीत गए भूमि पूजन के लेकिन वन विभाग और PWD द्वारा अभी तक इस मामले में कुछ ठोस कदम नहीं उठाया गया जिससे इस रास्ते पर डामरीकरण का कार्य रुका हुआ है, और हजारो लोग परेशान हो रहे है | 


मेले में भी कई हादसे होते है - 
आपको बता दे इस मार्ग पर एक विशाल चमत्कारी अम्बा माता मंदिर भी है और हर साल नवरात्रि में यहां विशाल मेला लगता है, हजारो की संख्या में लोग धर्म लाभ लेने मेले में पहुंचते है लेकिन कच्चे रास्ता होने के कारन कई प्रकार के हादसे भी देखने को मिलते है | इस साल का भी चैत्र नवरात्री का मेला नजदीक है लेकिन लगता है इस साल भी इसी कच्चे रास्ते पर हाेकरी लोगों को मंदिर तक जाना होगा | 

बारिश के समय में गंभीर हालात - 

बारिश के समय में इस रास्ते की हालत काफी ज्यादा खराब हो जाती है। अगर कोई बीमार भी हो जाए तो उसे अस्पताल पहुंचने में भी काफी समय लग जाता है और एंबुलेंस तो गांव के अंदर पहुंच ही नहीं पाती |

 दड़ौली से अंबा माता रोड की तस्वीरें देखिए--

 

 

 

Top