BIG NEWS :- थार से दंबगई, जिला पंचायत अध्यक्ष को धमकी | मामला पुलिस तक पहुंचा- फरार हुए भाजपा नेता के बेटे, पढ़े पूरा मामला...| @NeemuchToday

जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान के साथ थार लेकर घूम रहे कुछ लोगों ने दंबगई की और धमकी पर उतर आए। मामला पुलिस तक पहुंचा तो दबंगई करने वाले फरार हो गए, वे भाजपा नेता के बेटे बताए जाते हैं,जिन्हें पुलिस तलाश रही है।

 

नीमच टूडे न्यूज | जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान शनिवार शाम ग्राम दोवड़ से एक शादी समारोह लौट रहे थे तभी ऊचेड़ और आसपास के गांवों में थार से दबंगई करने वाले एक भाजपा नेता के बेटो ने जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चोहान अपनी कार से लौट रहे थे तभी थार गाडी क्रमांक एमी 44 सीबी 3731 को हार्न बजाते हुए ओवर टेक किया। इसके बाद थार में बैठे लड़कों ने थार का अंधाधुंध चलाते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान की गाड़ी के थार को लगाकर रोक दिया और श्री चौहान के ड्राइवर देवेंद्र के साथ झूमाझटकी कर मारपीट की और जिला पंचायत अध्यक्ष को भी धमकिया दी। घटना के बाद ड्राइवर देवेंद्र ने नीमच सिटी थाने पर रिपोर्ट दर्ज करा दी। रिपोर्ट दर्ज होते हुए थार लेकर घूमने वाले लोग भाग खड़े हुए। 

भले ही भाजपा नेता हो, गुंडागर्दी नहीं होने देंगे


मेरे ड्राइवर के साथ झूमाझटकी कर मारपीट की गई। यह गलत है। थार लेकर घूम रहे ये बदमाश किस्म के लोग हैं, जिनका उस क्षेत्र में आतंक है, भले ही भाजपा नेता के बेटे हो या रिश्तेदार। गुंडागर्दी नहीं होने देंगे।– सज्जन सिंह चौहान, अध्यक्ष, जिला पंचायत नीमच।

Top