राजस्‍व अमला फार्मर रजिस्‍ट्री, ई-केवायसी, कार्य के साथ ही बटांकन कार्य की प्रगति बढ़ाए- गामड़, ए.डी.एम. ने दिए उपार्जन संबंधी भौतिक सत्‍यापन के निर्देश | @NeemuchToday

नीमच टूडे न्यूज़ | जिले के सभी राजस्‍व अधिकारी एवं राजस्‍व अमला फार्मर रजिस्‍ट्री व ई-केवायसी कार्य के साथ-साथ नक्‍शा बटांकन का कार्य भी प्राथमिकता से करे और बटांकन कार्य की प्रगति बढ़ाए। राजस्‍व अधिकारियों द्वारा बटांकन के संबंध में जिन कृषकों को नोटिस जारी किए है, उनकी सुनवाई कर, बटांकन आदेश जारी करें। यह निर्देश अपर कलेक्‍टर लक्ष्‍मी गामड़ ने शुक्रवार को गूगल मीट के जरिए, जिले के राजस्‍व अधिकारियों की बैठक में विभागीय समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में संयुक्‍त कलेक्‍टर डॉ.ममता खेड़े, डिप्‍टी कलेक्‍टर किरण आंजना, सभी एस.डी.एम. एवं तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित थे।


बैठक में ए.डी.एम. गामड़ ने सोसायटीयों में आयोजित ई-केवायसी शिविरों की प्रगति की तहसीलवार समीक्षा की। उन्‍होंने तहसीलवार फार्मर रजिस्‍ट्री एवं ई-केवायसी कार्य की प्रगति की जानकारी प्राप्‍त की। ए.डी.एम. ने निर्देश दिए, कि आधार में नाम एवं बैंक खाते में नाम में अंतर होने पर किसानों से विशेष शिविर में अपडेट करवाए जिससे, कि संबंधित किसान को किसान सम्‍मान निधि का लाभ प्राप्‍त हो सके। ए.डी.एम. ने तहसीलदारों को निर्देश दिए, कि वे फार्मर रजिस्‍ट्री व ई-केवायसी से शेष रहे किसानों की ग्रामवार सूची पटवारियों को उपलब्‍ध करवाए और पटवारियों के माध्‍यम से संबंधित किसानों से घर-घर सम्‍पर्क कर, खसरा ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्‍ट्री करवाए। बैठक में बताया गया, कि विशेष राजस्‍व शिविरों के माध्‍यम से फार्मर रजिस्‍ट्री कार्य में अच्‍छी प्रगति प्राप्‍त हुई हैं। दो दिनों से प्रतिदिन लगभग 2500 फार्मर रजिस्‍ट्री का कार्य जिले में किया जा रहा हैं। ए.डी.एम. गामड़ ने ने गेंहूँ उपार्जन के पंजीकृत किसानों के भौतिक सत्‍यापन का कार्य सर्वोच्‍च प्राथमिकता से पूरा कर, पोर्टल पर अपडेट करवाने के निर्देश सभी एसडीएम को
दिए। उन्‍होंने कहा, कि पटवारियों को 10 प्रतिशत एवं एस.डी.एम. को 3 प्रतिशत सत्‍यापन करना है, इस कार्य को जल्‍दी पूरा करे।

Top