नीमच पुलिस ने चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर नगदी और सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए |NeemuchToday

नीमच टूडे न्यूज़ | नीमच जिले में चोरी और नकबजनी की घटनाओं के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस अधीक्षक महोदय अंकित जायसवाल के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया और नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के दिशा-निर्देशन में थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक विकास पटेल की टीम ने पिछले डेढ़ महीने में एक बड़ी चोरी की वारदात का खुलासा किया।घटना की शुरुआत 6 जनवरी 2025 को हुई, जब फरियादी शंकरलाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान और घर के ताले तोड़कर नगदी और सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए थे। थाना नीमच सिटी में अपराध क्रमांक 05/2025 धारा 305 (ए), 341 (4) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।पुलिस ने सक्रियता से काम करते हुए 20 फरवरी 2025 को मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से चोरी की गई नगदी (50 हजार रुपये), 500 ग्राम चांदी और आधा तोला सोने के आभूषण बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों में विशाल (24 वर्ष), महेश (18 वर्ष), और रवि (18 वर्ष) शामिल हैं, जो नीमच जिले के विभिन्न गांवों के निवासी हैं।

Top