BIG NEWS :- अडानी विल्मर प्लांट से फार्चुन तेल ट्रेलर में भरकर चोरी करने वाली अन्तर्राज्यीय गैंग के 07 सदस्य गिरफ्तार | नीमच पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, पढ़े पूरा मामला....| @NeemuchToday

नीमच टूडे न्यूज़ | पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने अडानी विलमार लिमिटेड भाटखेड़ा से तेल के 2150 कार्टन बॉक्स चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। घटना का खुलासा 29 सितंबर 2024 को हुआ था, जब चोरी हुए तेल के पाउच को लेकर आरोपी ट्रक लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए सघन अभियान चलाया और आरोपियों को गिरफ्तार कर जप्त की गई सामग्री में 760 लीटर तेल, 5 लाख 31 हजार रुपये और अन्य सामग्रियों को बरामद किया।

घटना का संक्षिप्त विवरण
फरीयादी महावीर यादव, जो नीमच में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय करते हैं, ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके ट्रांसपोर्ट से अडानी विलमार लिमिटेड से तेल के पाउच लोड कर एक ट्रेलर को रवाना किया गया था। लेकिन ट्रेलर चालक, वाहन और तेल के साथ फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम गठित की और अपराधियों की तलाश शुरू की।

पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी
पुलिस टीम ने घटना स्थल और रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और मुखबीर तंत्र के आधार पर ट्रक के जयपुर जाने की जानकारी प्राप्त की। इसके बाद, पुलिस ने लगातार प्रयासों से गैंग के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

जप्त सामग्री
35 कार्टन फार्चुन तेल (560 पाउच)
खाली खोखे (53 नग)
एक मोबाइल फोन
200 लीटर हरे रंग का ड्रम
एक टाटा मैजिक (क्र. आरजे 14 जेएच 2910)
5 लाख 31 हजार 627 रुपये
तेल कैन
सीपीयू, मॉनिटर, कीबोर्ड, माउस, प्रिंटर
मारूति स्वीफ्ट कार
ट्रेलर (क्र. आरजे 27 जीसी 5248 और आरजे 27 जीडी 2416)
गिरफ्तार आरोपी

गिरफ्तार आरोपी 
शंकरलाल (47 साल, जयपुर)
लक्ष्मीनारायण (40 साल, जयपुर)
भवानी सिंह (41 साल, जयपुर)
हरीश (40 साल, निम्बाहेडा)
सुरेश (37 साल, मांडलगढ़, राजस्थान)
भेरुलाल (40 साल, हाजीया खेडी)
गजेन्द्र (31 साल, मंगलवाड़)

सराहनीय कार्य
इस पूरे ऑपरेशन में पुलिस टीम का योगदान सराहनीय रहा, जिनमें निरीक्षक विकास पटेल, सायबर सेल के प्रभारी प्रदीप शिंदे, और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे, जिन्होंने इस गैंग का पर्दाफाश किया और अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया।

Top