नीमच टुडे न्यूज़ | जैन सोशल ग्रुप नीमच आगम द्वारा नवीन सत्र 2025-27 की शुरुआत एक पवित्र उद्देश्य के साथ की गई। इस अवसर पर लेवड़ा गौशाला में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें गौमाताओं को हराचारा और गुड़ अर्पित कर जीवदया का भावपूर्ण संदेश दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन आगम परिवार के सम्माननीय सदस्य अभय सुनीता नलवाया और रुचिता पीयूष चौधरी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में किया गया, जिसमें गुड़ अर्पित करके इस पुण्य कार्य को संपन्न किया गया।
कार्यक्रम में संस्था के प्रमुख सदस्य मनीष मोगरा, अजित कोठीफोडा, अभय नलवाया, गौरव छिंगावत, हेमंत भंडारी, रिंकेश सांभर, ललित डूंगरवाल, अजय लसोड़, संदीप भंडारी, महावीर जोधावत, विशाल सहलोत, सुनील मोगरा, योगेश डूंगरवाल, नवीन मांडोत, अजय गांग, विकास मोगरा, अंकित वया, हार्दिक पामेचा, आदित्य मेहता, पंकज मोगरा, मनीष नागौरी, और विश्वास नागौरी की उपस्थिति रही। महिला सदस्य ऋतु मोगरा, आभा कोठीफोडा, स्वीटी सांभर, नेहा छिंगावत, सोनाली पामेचा और समीक्षा नागौरी ने भी कार्यक्रम में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाई, जिससे यह कार्यक्रम और भी भव्य बना। कार्यक्रम का समापन अभय नलवाया द्वारा स्वादिष्ट स्वल्पाहार के आयोजन के साथ हुआ, और समस्त उपस्थित सदस्यों ने इसे एक आत्मीय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में समाप्त किया। यह जानकारी ग्रुप प्रो हार्दिक पामेचा और नवीन मांडोत द्वारा प्रदान की गई।