नीमच टूडे न्यूज़ | पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु दिए गए निर्देशों के बाद, थाना मनासा पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच, नवल सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में और थाना प्रभारी निरीक्षक शिव रघुवंशी के नेतृत्व में थाना मनासा पुलिस ने 2 दिन पहले हुई दरगपुरा टावर साईट से 22 नग बेट्री चोरी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही, चोरी की गई 22 बेट्रियों को भी जप्त किया गया है।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए फरियादी प्रफुल शर्मा ने बताया कि 01 अप्रैल 2025 की रात को अज्ञात बदमाश दरगपुरा टावर साईट से 22 बेट्रियां चोरी कर ले गए थे। इस पर थाना मनासा में अपराध क्र. 135/2025 धारा 303 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
विवेचना के दौरान पुलिस ने मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया और घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच की। इसके बाद तकनीकी साक्ष्यों और पुलिस की व्यावसायिक दक्षता के आधार पर आरोपी हंसराज उर्फ बंटी (पिता- मोहनलाल काछी) निवासी इन्द्रा नगर, नीमच को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई 22 बेट्रियां भी बरामद की गईं।
इस मामले में फरार आरोपी दीपक उर्फ टन्या (निवासी- कच्ची बस्ती, नीमच) की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी हंसराज और दीपक के खिलाफ नीमच केंट, कुकड़ेश्वर और जावद थाना क्षेत्र में भी पूर्व में अपराध दर्ज हैं।