नीमच टूडे न्यूज़ | मध्य प्रदेश पुलिस पेंशनर संघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों पर हो रहे हमलों और हत्याओं की कड़ी निंदा की है। ज्ञापन में मऊगंज में पुलिस पार्टी पर हमले में सहायक उप निरीक्षक राम चरण गौतम की हत्या और अन्य पुलिसकर्मियों के घायल होने का उल्लेख किया गया है। साथ ही, इंदौर में विधि व्यवसायियों द्वारा पुलिसकर्मियों पर हमले की घटना का भी विरोध किया गया। संघ ने मृतक के परिवार को शासकीय नौकरी, शहीद का दर्जा और एक करोड़ की सहायता की मांग की, और पुलिस पर हमलावर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही, पुलिस की सुरक्षा के लिए नया कड़ा कानून बनाने की भी अपील की।