GOOD NEWS:- चादनिया परिवार ने बेटे की सफलता पर गर्व महसूस किया, राष्ट्रीय स्तर पर चार बैंकिंग परीक्षाओं में प्राप्त की शानदार सफलता | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | आज चादनिया परिवार में हमारे बेटे द्वारा राष्ट्रीय स्तर की बैंकिंग सिलेक्शन प्रक्रिया में प्रथम प्रयास में चार बैंकिंग परीक्षाएं जिसमें प्रारंभिक परीक्षा मेंस परीक्षा एवं बोर्ड पैनल के सामने साक्षात्कार में सम्मिलित होकर चारों परीक्षाएं उत्तीर्ण कर परिवार शहर व समाज का नाम रोशन किया। बेटे द्वारा आरआरबी परीक्षा में संपूर्ण मध्य प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त किया, दूसरा आईबीपीएस परीक्षा में जो राष्ट्रीय स्तर की होती है बैंक ऑफ़ बड़ौदा में चयन हुआ। तीसरी परीक्षा राष्ट्रीय स्तर की जिसमें आईटी स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर पंजाब नेशनल बैंक में चयन हुआ।

चौथा चौथी परीक्षा आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर बैंक प्रबंधक हेतु बैंक ऑफ़ बडोदा में फाइनल रूप से चयन हो चुका है। यह सब इतना आसान नहीं था परंतु परिवार बड़े बुजुर्गों एवं बेटे की लगातार 10 से 12 घंटे पढ़ाई जिसमें पूर्ण समर्पण के साथ एक वर्ष तक निरंतर तैयारी की गई। यह चारों परीक्षाएं बेटे द्वारा प्रथम बार दी गई एवं चारों ही उत्तीर्ण कर ली गई इस खुशी में आप सभी का आशीर्वाद सहयोग प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से हुआ है मैं उन सभी सहयोगी मित्रों परिवार के लोगों सामाजिक साथियों का बहुत-बहुत आभारी हूं एवं हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।

Top