नीमच टुडे न्यूज़ | प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आगामी 20 अप्रैल को नीमच जिले के जावद, रामपुरा एवं खिमला ब्लॉक के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव 20 अप्रैल को जावद में हेलीकॉप्टर द्वारा आगमन के बाद सीएम राइज स्कूल भवन के लोकार्पण समारोह में भाग लेंगे। इस अवसर पर वे हितग्राहियों को लाभ वितरण के साथ-साथ नवीन उद्योगों तथा विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमि पूजन कर सभा को संबोधित करेंगे।
इसके पश्चात वे रामपुरा में मेला ग्राउंड पर आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे, जहां वे एक बार फिर विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमि पूजन करेंगे और हितग्राहियों को लाभ वितरित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का दौरे का अंतिम पड़ाव खिमला ब्लॉक होगा, जहां वे गांधी सागर अभयारण्य में चीता प्रोजेक्ट के तहत बनाए गए विशेष बाड़े में चीतों को छोड़कर इस महत्वाकांक्षी परियोजना का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। इस उच्चस्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मनासा विधायक अनिरुद्ध मारू, कलेक्टर हिमांशु चंद्रा, पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, वनमंडल अधिकारी एस. के. अटोदे, डीएफओ मंदसौर संजय रायखेरे, सीईओ जिला पंचायत अमन वैष्णव एवं अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने निरीक्षण किया।