जिला कांग्रेस आई.टी. सेल की बैठक गाँधी भवन में सम्पन्न | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़। जिला कांग्रेस आई.टी. सेल की महत्वपूर्ण बैठक जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया के मुख्य आतिथ्य और समर सिंह जी प्रभारी नीमच जिला आई.टी. सेल की अध्यक्षता में गाँधी भवन नीमच पर सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम महात्मा गाँधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण अतिथियों द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत आई.टी.सेल जिला संयोजक शिव पोगरा, वरिष्ठ नेता दिनेश विश्वकर्मा, अर्जुन धनगर ने किया। 

सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया ने कहा कि आई.टी. सेल का काम हमारे नेता की छवि को चमकाना और विरोधियों की नाकामियों को उजागर कर जनता के सामने रखना है। सोशल मीडिया पर जनता को भ्रमित करने वाली कारगुजारियों से सचेत करना, पार्टी की विचारधारा को जनता के बीच ले जाकर भारत को धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र के रूप में प्रतिष्ठित करना तभी निश्चित रूप से हमारी पार्टी और हमारे नेता को हम फायदा पहुँचा पायेंगे। सभा को कांग्रेस के नीमच प्रभारी समर सिंह जी ने कहा कि सोशल मीडिया वह प्लेटफॉर्म है जो पार्टी और नेता को जनता के बीच में स्थापित करता है। आज सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सत्ता के पक्ष में मनगढ़न्त कहानी किस्सों के मार्फत जनता को दिग्भ्रमित करते हैं इससे जनता को सावधान करना भी हमारा कर्तव्य है। 

सभा को जिला संयोजक आई.टी. सेल शिव पोगरा, दिनेश विश्वकर्मा, अर्जुन धनगर, मदन पाटीदार, धर्मेन्द्र पाटीदार, आर तिवारी, इलियास भाई, नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोनू लोक्स, प्रवक्ता भगत वर्मा, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष बृजेश सक्सेना, जिला अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान, नितिन हसीजा, जगदीश पुनर, दशरथ भाई, जिला सेवादल अध्यक्ष गजेन्द्र यादव, मनोहर अंब, हारून रशीद कुरैशी, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष विमल शर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला व्यापार उद्योग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कमल मित्तल ने किया व आभार जिला संगठन मंत्री बृजेश मित्तल ने माना।

Top