पी.आई.सी की बैठक में नपाध्यक्ष चोपड़ा ने दी वार्ड क्रमांक 9 को करोड़ों की सौगात | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | नगर पालिका परिषद की पी.आई.सी की बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति-गौरव चोपड़ा ने वार्ड क्रमांक 09 के अंतर्गत आने वाले तालाब के समीप ग्वालटोली की ओर 1 करोड़ 15 लाख की लागत से गार्डन विकसित होगा। वार्ड पार्षद हरगोविंद दीवान ने बताया कि उक्त गार्डन निर्माण के लिए समय-समय पर नगर पालिका अध्यक्ष को अवगत कराया गया। आज उसी का परिणाम है कि इतनी बड़ी सौगात वार्ड को मिली।


शीघ्र ही इसका कार्य प्रारंभ होने जा रहा है साथ ही नपा अध्यक्ष ने पुलिस लाइन रोड वार्ड क्रमांक 9 के अंतर्गत आने वाली सड़क जो की मऊ नसीराबाद रोड तक बनेगी।जिसका भी डामरीकरण कार्य की वित्तीय स्वीकृति मिली है। न्यू इंदिरा नगर शनि मंदिर बगीचे के आसपास नाली निर्माण व सीसी रोड का कार्य जिसकी लागत 5 लाख 60 हजार से निर्माण कार्य की अनुमति पी.आई. सी में मिली है। दीवान ने नगर पालिका अध्यक्ष एवं सभी सम्माननीय सभापतियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शहर विकास में हम सब मिलकर विकास कार्य में सहयोग करेंगे तो निश्चित ही शहर का विकास होगा।

शहर विकास में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा सभी वार्डों में विकास कार्य  करवाए जा रहे हैं। वार्ड के रहवासियों ने दीवान के उक्त बगीचा निर्माण कार्य करवाने की पहल पर आभार व्यक्त किया है । दीवान बताया कि दीनदयाल वाटिका में दो हाई मार्क्स सहित आसपास के क्षेत्र में बिजली के पोल एवं लाइट लगवाने से क्षेत्र काफी जगमगा रहा है शनि मंदिर परिसर के अंदर पेपर ब्लॉक का कार्य प्रगति पर है।

Top