जाजू कन्या महाविद्यालय में ई ग्रंथालय विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला / उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय में आज दिनाक 10 अक्टूबर को ग्रंथालय विभाग द्वारा "Learn E-Granthalaya 4.0 for Simplified and Effective E-Learning'' विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। सरस्वती पूजन के साथ कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन. के. डबकरा ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को ई-ग्रंथालय की उपयोगिता व महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी और छात्राओं  को ई-ग्रंथालय लॉग इन के लिए अनिवार्य लाईब्रेरी मेम्बरशीप नम्बर लेने  के निर्देश दिये।

तत्तपश्चात कार्यशाला की मुख्य वक्ता एवं महाविद्यालय ग्रंथालय प्रभारी अंकिता दीक्षित ने पीपीटी प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से बडे ही सरल तरीके से ई-ग्रंथालय लॉगिन की प्रक्रिया को समझाया एवं ई ग्रंथालय ओपेक द्वारा ई बुक्स ओपन करने का तरीका बताया। हैंडस ऑन प्रैक्टिस प्रो, गुणवन्त पाटीदार ( स्टूडेंट सपोर्ट हेड ) एवं जयन्त भंडारी ( टेक्नीकल सपोर्ट ) द्वारा चरण बद्ध तरीके से छात्राओं एवं स्टाफ को करवाई एवं लाइब्रेरी वेबसाइट के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय के सभी शिक्षक साथियों एवं छात्राओं के लिए किया गया था।

छात्राओं की प्रशंसनीय उपस्थिति के साथ साथ महाविद्यालय परिवार के सभी शिक्षक साथियों की उपस्थिति एवं ग्रंथालय समिति के सभी सदस्यों के सकारात्मक सहयोग के साथ एक उपयोगी कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ 0रश्मि वर्मा द्वारा किया गया एवं आभार अभिव्यक्ति प्रो. सुनील कुमावत एवं संगीता शर्मा द्वारा की गई।

Top