दो दिन पहले अष्टमी पर श्री गुर्जरखेड़ा धाम पर भविष्यवाणी हुई। गुर्जरखेडा सरकार ने कहा 20 दिन में बरसात होगी और दो दिन बाद ही दशहरे पर नीमच में बरसात हो गई। सरकार की यह भविष्यवाणी सच साबित हुई। श्रीगुर्जरखेड़ा धाम सरकार ने छह महीने की भविष्य वाणी की है। जावी से दिलीप पाटीदार की रिपोर्ट
नीमच टूडे न्यूज़ | जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कमल सरोवर के नाम से विख्यात नगरी जावी के जावी में दीन दुखियों के शरण स्थल ऐतिहासिक श्री गुर्जरखेड़ा धाम पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मां नवदुर्गा के आराधना पर्व शारदीय नवरात्रि की नवमी को मंदिर पर पूजन अर्चन व हवन हुआ ततपश्चात नवदुर्गा स्वरूप 9 कन्याओं का पूजन हुआ और महाआरती हुई महाआरती के पश्चात श्री गुर्जरखेड़ा सरकार पधारें और अन्य देवताओं के आह्वान के बाद मंदिर की एक फेरी (परिक्रमा) कर नागबामी का पूजन किया ततपश्चात जलकुंभ में वाड़ी (पाती) का विसर्जन कर श्री गुर्जरखेड़ा सरकार ने पंडाजी घनश्याम लोहार के मुखारविंद से जलकुंभ के समीप आगामी छमाह की भविष्यवाणी की गई।
ये हुई भविष्यवाणी--
- 6 माह में गेहूं, मेथी, रायडा, अलसी का उत्पादन अच्छा होगा।
- लहसुन की बोवनी अधिक होगी लेकिन पैदावार कहीं-कहीं 75% तो कहीं शतप्रतिशत होगी।
- आने वाले 20 दिन में हल्की बूंदाबांदी के योग बनेंगे और कहीं-कहीं बारिश भी होगी।
- दो मावठे होंगे एक मावठा फसल में फूल से फल बनने की स्थिति में और दूसरा फसल पकने के समय होगा।
- दीपावली के समय बारिश के योग है। दो पाला गिरेगा जिसका असर सभी और रहेगा।
- 6 माह में कोई भयंकर बीमारी नही आएगी परंतु आगामी 6 माह में मृत्यु दर अधिक होगी हृदयघात (हार्टअटैक) से मौते अधिक होगी
- वर्तमान समय में लहसुन की चर्चा जोरों पर है वर्तमान में जो भाव चल रहे हैं आने वाली फसल के वह भाव नहीं रहेंगे
- लहसुन के भाव 12 हजार से 16 हजार रहेंगे और उसे आशिक तेजी मंदी की स्थिति बनेगी लहसुन के वर्तमान भाव में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी।
पोस्ता दाना में रहेगी तेजी मूंग में रहेगी मंदी--
- पोस्ता में ज्यादा तेजी मंदी नहीं रहेगी 1 लाख 10 हजार से 1 लाख 15 हजार और 1लाख 20 हजार से 1 लाख 25 हजार के भाव रहेंगे आशिक तेजी मंदी बनी रहेगी। मूंग 7 हजार से 7500 के भाव रहेंगे आँशिक तेजी मंदी बनी रहेगी। करंजी 18 हजार से 20 हजार के भाव रहेंगे।