BIG NEWS :- भोपाल ड्रग फैक्ट्री मामले के आरोपी करते थे जंगी एप के माध्यम से बातचीत, क्या है जंगी एप ? मंदसौर पुलिस को मिला बड़ा सुराग | देखे पूरा मामला...| @NeemuchToday 

नीमच टूडे न्यूज़ | मंदसौर एसपी अभिषेक आनन्द ने बताया कि भोपाल में पकड़ाई एमडी ड्रग फैक्ट्री मामले में आरोपी हरीश आंजना, प्रेमसुख पाटीदार, शोएब लाला, रब नवाज लाला और ओम पाटीदार के नाम सामने आए है। इनमें हरीश अंजना पहले ही गिरफ्तार हो चुका है।
वहीं प्रेमसुख पाटीदार ने पिस्टल से खुद को घायल कर सरेंडर किया है। उसका उपचार जिला अस्पताल में जारी है। वहीं शोएब लाला, रब नवाज लाला और ओम पाटीदार फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।

तस्कर करते जंगी एप का प्रयोग --

एसपी अभिषेक आनन्द के मुताबिक तस्कर एक दूसरे से बातचीत करने के लिए जंगी एप का उपयोग करते थे। यह एप तस्करों के लिए सिक्योर है। जंगी एप इंस्टॉल करने के बाद एक नया नंबर जनरेट होता है। इसकी खास बात यह हैं कि इसमें बिना सिम यानी वाईफाई और अन्य एक्सेस से बातचीत, वीडियो कॉल और चैट की जा सकती है।

 

Top