कलेक्‍टर एवं डी.एफ.ओ. ने  मोरवन, जनकपुर में  किया वन राजस्‍व भूमि का संयुक्‍त निरीक्षण...| @NeemuchToday

नीमच टूडे न्यूज़ | कलेक्‍टर हिमांशु चन्‍द्रा एवं वनमण्‍डलाधिकारी एस.के.अटोदे ने शुक्रवार को नीमच जिले की जावद तहसील के ग्राम जनकपुर एवं मोरवन में एम.पी.आई.डी.सी. को उद्योगों के लिए आवंटित की गई भूमि का मौका मुआयना किया। कलेक्‍टर ने ग्राम जनकपुर में सनलाईट अल्‍कोलाईड उद्योग द्वारा स्‍थापित किए जा रहे उद्योग निर्माण कार्य का अवलोकन भी किया। उन्‍होंने मोरवन में रैयान टैक्‍सटाईल उद्योग के लिए आवंटित 50 हेक्‍टेयर भूमि का भी मौके पर अवलोकन किया। कलेक्‍टर एवं डी.एफ.ओ. ने वन राजस्‍व भूमि के नक्‍शों, खसरों का अवलोकन किया और मौके पर वन एवं राजस्‍व विभाग की भूमि की जानकारी ली तथा वन एवं राजस्‍व विभाग के अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश भी दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सी.ई.ओ.अरविंद डामोर, एस.डी.एम.राजेश शाह, एस.डी.ओ.(वन) दशरथ अखण्‍ड, तहसीलदार सलोनी पटवा, रेंजर विपुल प्रभात करोरिया सहित वन एवं राजस्‍व विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Top