सांसदसुधीर गुप्ता के प्रयास… और साकार हो गया मेडिकल कॉलेज का सपना देश का पहला संसदीय क्षेत्र जहां तीन जिलों में मेडिकल कॉलेज

नीमच टूडे न्यूज | सांसद सुधीर गुप्ता ने यह ऐतिहासिक पहल की जब पहली बार लोकसभा में 1 दिसंबर 2015 को अपने पहले कार्यकाल में प्रश्न काल के दौरान मंदसौर-नीमच में चिकित्सा सुविधाओं को लेकर जब ध्यान आकर्षित किया और बताया कि किस तरह से यहां के अस्वस्थ व्यक्ति को लेकर परिजन  राजस्थान और गुजरात की ओर जाते हैं।  उन्हें किन-किन असुविधाओं का सामना करना पड़ता है तो इस क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता को उन्होंने सदन को बताया। सांसद गुप्ता के संकल्पित जुनून ने 17  जुलाई 2019 को तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से मिलकर पुनः एक पत्र सोपा ।  19 नवंबर 2019 को केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी उस पत्र में संसदीय क्षेत्र के ऐतिहासिक शिक्षा के विकास पर मोहर लगी। मंदसौर और नीमच दोनों जगह मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति प्रदान की गई।

पहला संसदीय क्षेत्र जहां तीन मेडिकल कॉलेज  और यह देश का पहला ऐसा संसदीय क्षेत्र बना जिसके तीनों जिले में मेडिकल कॉलेज की सुविधा उपलब्ध हुई । सासंद गुप्ता ने बताया कि मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण प्रधानमंत्री   नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के कर कमलो द्वारा हो रहा है। सांसद सुधीर गुप्ता ने इस ऐतिहासिक विकास की सफलता के लिए केंद्र की मोदी सरकार व तत्कालीन शिवराज सरकार और वर्तमान में मोहन सरकार को संसदीय क्षेत्र की जनता की तरफ से हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि इस ऐतिहासिक विकास की सफलता से आज हमारा संसदीय क्षेत्र दीपोत्सव और विकास उत्सव दोनों संयुक्त रूप से मनाएगी और संसदीय क्षेत्र का ऐतिहासिक विकास आगे भी इसी तरह निरंतर जारी रहेगा 

 विकास के नए आयम लिखेंगे
सांसद गुप्ता ने कहा  कृषि क्षेत्र में भी संसदीय क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं और इसके लिए भी वह प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार से लगातार संपर्क में है । आज इस मेडिकल कॉलेज के शुभारंभ पर मैं क्षेत्र की जनता को बधाई देता हूं और कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार है आगे भी विकास के नए आयाम लिखेगी क्षेत्र की जनता और युवाओं के भविष्य में ऐतिहासिक विकास पंख लगेंगे।

 

Top