BIG NEWS :- जिले के आंगनबाड़ियों में चल रहा है गड़बड़ झाला |  विधायक ने लिखा लेटर- डीपीओ ने ताक में रखा, मामला ग्राम जमुनिया खुर्द की आंगनवाड़ी केंद्र का - पढ़े पूरी खबर...| @NeemuchToday

विधायक के लेटर को जिले के अफसर कितना तवज्जो देते हैं वह इस मामले से पता चलता है। नीमच के जुमनिया खुर्द में एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को फर्जी दस्तोवजों के आधार पर नियुक्त दे दी गई। मामले में नीमच विधायक ने पत्र लिखा डीपीओ ने उसे ताक में रख दिया। न तो अब तक जांच हुई और  न ही कार्यवाही।

नीमच टूडे न्यूज | जिले की आंगनबाड़ियों में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। एक तरफ सावन की आंगनवाड़ी के सरपंच के साथ उज्जैन में विवादों में घिर जाती है वहीं दूसरी तरफ ग्राम जमुनिया खुर्द में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर डीपीओ द्वारा सहायिका को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रूप में नियुक्ति दे दी जाती है। सावन और जमुनिया खुर्द के मामले ऐसे है जिन पर तुरंत कार्यवाही होना चाहिए लेकिन महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ताराचंद्र मेहरा खामोश है। नीमच विधायक दिलीप सिहं परिहार द्वारा पत्र लिखने के बाद अब तक कोई कार्यवाही नहीं की।  

केस 1 - 
आंगनवाडी केंद्र सावन  - कार्यकर्ता गायब  कर रही है बीएड 

 ग्राम सावन की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हाल ही में सावन सरपंच के साथ विडियो वायरल होने के बाद से विवाद में है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आंगनवाड़ी में गायब रहकर बीएड कर रही है वहीं सहायिका बीए-बीएड कर रही है।  ऑन लाइन हाजिर लगाकर दोनों चली जाती है। इस मामले में  सेक्टर पर्यवेक्षक द्वारा कई बार निरीक्षण किया तो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनुपस्थित मिली। जिसका पंचनामा एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत डीपीओ को प्रस्तुत किया लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई।  

केस- 2

फर्जी दस्तावेज के आधार पर बनाया आंगनवाड़ी कार्यकर्ता
अनीता पिता सोहनलाल खारोल निवासी ग्राम जमुनिया खुर्द ने कलेक्टर नीमच को शिकायत की जमुनिया खुर्द में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गीताबाई पति मुन्नालाल अपात्र होते हुए भी नियुक्ति दे दी गई।  गीताबाई की वास्तविक उम्र 52 वर्ष है। नियमानुसार 45 वर्ष से अधिक उम्र के अभ्यर्थी को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में नियुक्ति नहीं दी जा सकती है, लेकिन भ्रष्टाचार करके फर्जी दस्तावेजों के आधार पर गीता बाई की नियुक्ति कर दी गई है। 

विधायक ने लिखा पत्र- डीपीओ ने नहीं की कार्यवाही 
ग्राम जुमनिया खुर्द के मामले में नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा 7 अक्टूबर 2024 को पत्र लिखा था और जांच कर कार्यवाही करने को कहा गया था लेकिन डीपीओ ताराचंद मेहरा ने तो जांच की और न ही कार्यवाही। दोनों ही मामले में तारा चंद्र मेहरा ने कोई कार्यवाही नहीं की। 

इस तरह किया फर्जीवाड़ा :-
अनीता खारोल ने बताया कि वर्तमान में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रूप में नियुक्त की गई गीताबाई जब महिला एवं बाल विकास विभाग में सहायिका के रूप में नियुक्त हुई थी, तब उसने आधार कार्ड एवं अंक सूची प्रस्तुत की थी। जिसके अनुसार गीताबाई की उम्र 52 वर्ष हो गई है। जबकि वर्तमान में गीताबाई ने जो दस्तावेज प्रस्तुत किए है, वह जालसाजी पूर्वक, हेर फेरकर प्रस्तुत किए गए हैं। उन्होंने बताया कि एक आधार कार्ड में गीता बाई की जन्म तारीख वर्ष 1979 की है वहीं दूसरे आधार कार्ड मे गीताबाई की जन्म तारीख 5 अक्टूबर 1972 दर्शाईं गई है। इस तरह एक ही आवेदक ने दो-दो आधार कार्ड की छायाप्रति से शासकीय सेवा का लाभ लिया है।
--

दोनों मामलों मं चल रही जांच--
ये दोनों मामले मेरे संज्ञान में है। इन मामलों में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच के बाद कार्यवाही होगी।– हिमांशु चंद्रा, कलेक्टर।

Top