नूतन विद्यालय की छात्रा शिवानी शर्मा का अंडर 19 क्रिकेट टीम में चयन, नीमच जिले का बढ़ाया मान | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़। जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जरूरत है इन प्रतिभाओं को निखारने की। हालांकि बहुत सी प्रतिभाएं ऐसी भी हैं जो आर्थिक स्थिति और संसाधनों के अभाव के बीच खुद मेहनत कर बड़े मुकाम को हासिल कर रही है। ऐसा ही एक नाम नीमच नगर के प्रतिष्ठित नूतन विद्यालय की छात्रा शिवानी शर्मा का सूची में जुड़ गया है। महिला क्रिकेट में अपनी प्रतिभा के बल पर नीमच का नाम रौशन करने वाली नीमच की बेटी शिवानी शर्मा पिता शंभूलाल शर्मा का चयन अंडर-19 संभाग क्रिकेट टीम में हुआ है।

शिवानी की इस बेटी ने कड़ी मेहनत और लगन के साथ नूतन विद्यालय परिवार के सहयोग से मप्र की संभाग अंडर-19 क्रिकेट महिला टीम में शामिल होकर नीमच जिले का मान बढ़ाया है। शिवानी को शुरू से ही क्रिकेट खेल पसंद था और वह इंडिया टीम के लिए खेलने का सपना बचपन से ही देख रही हैं। इस सपने को पूरा करने वह कड़ी मेहनत और लगन से अपने क्रिकेट को और बेहतर करने का प्रयास कर रही है। शिवानी के लगातार शानदार प्रदर्शन के चलते वह नीमच जिले की पहली महिला क्रिकेटर हैं जो वर्तमान में संभाग की टीम में शामिल हैं। शिवानी पिता शंभू लाल शर्मा ने बताया कि वह अपने पिता शम्भुलाल शर्मा के आशीर्वाद से और नूतन विद्यालय परिवार के सहयोग से वह उसने यह मुकाम हासिल किया है। संभाग की टीम में जगह मिलने के बाद खुशी का इजहार करते हुए शिवानी ने कहा कि मुझे खुशी है कि संभाग टीम में मुझे जगह मिली है।

 

अपने बेहतर प्रदर्शन को जारी रखते हुए, मेरी सोच यह है कि आगामी दतिया में आयोजित टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूं। इससे पहले भी ट्रॉयल मैच के दौरान शिवानी ने ऑलराउंडर के रूप में बैटिंग और गेंदबाजी के माध्यम से काफी बेहतर प्रदर्शन किया। इसके बाद भी लगातार प्रैक्टिस के बल पर शिवानी शर्मा ने संभाग की टीम में जो जगह बनायी है, उससे नीमच वासियो में खुशी का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है की हम सभी के लिए गर्व का विषय है कि नीमच जिले की बेटी एक बड़े मंच पर क्रिकेट के माध्यम से नीमच जिले का नाम रौशन करेगी। वहीं शिवानी के माता-पिता ने भी इस सेलेक्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि शिवानी अपने बेहतर प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए नगर का नाम रौशन करेगी। उन्होंने बताया कि वह इंडिया टीम के लिए खेलना चाहती हैं यही उसका सपना है।

Top