रोटरी कैंट के सदस्यों ने बच्चों के बीच इस तरह बांटी खुशियां, जरूरी सामग्री का किया वितरण | बच्चो की खुशी झलक उठी, पढ़े पूरी खबर...| @NeemuchToday

नीमच टूडे न्यूज़ | रोटरी अंतरास्ट्रीय मण्डल 3040 के रोटरी क्लब नीमच केंट द्वारा सेवागतिविधि के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय ग्वालटोली जो कि कई वर्षो से क्लब ने गोद लिया हुआ है इसी हैप्पी स्कूल में छात्र छात्राओं को स्वच्छता अभियान के तहत टूथब्रश, टूथपेस्ट, साबुन, बॉडी लोशन, बिस्किट, फल, एवं अन्य जरूरी सामग्री का वितरण  किया। विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को जब सभी प्रकार की सामग्री प्रदान की तब उनकी खुशी झलक उठी क्लब सदस्यों द्वारा उनके साथ खेल कूद व गेम खेलकर समय बिताया। साथ क्लब द्वारा मण्डल से प्राप्त आसान तरीके द्वारा अंग्रेजी सीखने हेतु जो किट्स उपलब्ध हुआ था वो भी विद्यालय प्राचार्य को प्रदान किया जिससे  वो अपने शिक्षक साथियों को किट्स में उपलब्ध गाइड्स व सी.डी. के माध्यम से ट्रेनिंग देकर सटीक तरीके से छात्र छात्राओं को अंग्रेजी पढ़ा सके। उक्त कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष संदेश माहेश्वरी, सचिव आशीष दरक,  ग्वालटोली पार्षद भारत जी अहीर, कांतिलाल भंसाली, अमृत जलवानिया, नितेश मंडोवरा, गोपाल मालीवाल, अन्य क्लब सदस्य एवं स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।

Top