नीमच टुडे न्यूज़। किसान कड़ी मेहनत कर फसल को पकाते है लेकिन किसान की फसल पर कभी प्राकृतिक आपदा का कहर टूट पड़ता है तो कभी पशुओं या जंगली जानवरों द्वारा नुकसान पहुंचाया जाता है और अभी किसानों के लिए मुख्य समस्या नीलगाय की बनी हुई जिनके झुंड एक साथ आते है और पूरे खेत की फसल को नुकसान पहुंचाते है इस विषय को गंभीरता से लेते हुए भाजपा सोशल मीडिया विभाग के कार्यकर्ता दीपक पाटीदार ने मनासा विधानसभा के जनप्रतिनिधि विधायक अनिरुद्ध माधव मारू से चर्चा करके इस समस्या के निदान हेतु विधानसभा में प्रस्ताव रखने की बात कही है। जिस पर विधायक मारू ने आश्वासन दिया है की इस समस्या का निदान भी जल्द किया जावेगा।