नीमच टुडे न्यूज़ | दिनांक 16 दिसंबर को सिंगोली नगर में जैन दिवाकर लाभ मुनि नैत्र चिकित्सालय एवं आत्म आभा साधना कुंज धांगडमाऊ के संयुक्त तत्वावधान में अपने पिता स्वर्गीय लक्ष्मी लाल गांधी ओर माता तारा देवी गांधी की स्मृति में विशाल निशुल्क नैत्र शिविर आयोजित किया गया है। जिसमें रोगियों का नैत्र परिक्षण किया जाएगा और परिक्षण में जिस रोगी के मोतियाबिंद या आंखों से संबंधित अन्य कोई रोग आपरेशन जैसा हुआ तो उनका निशुल्क आपरेशन कराया जाएगा रोगी को लाने और लेजाने की सारी व्यवस्था आयोजन समिति की रहेगी।
जिन रोगियों के आपरेशन होगा उनके भोजन ओर दवा आदि की व्यवस्था भी आयोजन समिति की ही रहेगी। सिंगोली में आयोजित शिविर का स्थान आर बी एच हांस्पिटल तुरकिया में रहेगा आत्म आभा साधना कुंज के पुरण प्रकाश गांधी ने बताया कि आंखों के अलावा सर्दी खांसी जुकाम आदि अन्य अनेक रोगो का इलाज आयुर्वेदिक चिकित्सको द्वारा किया जाएगा शिविर में अधिक रोगी पहुंचे और स्वास्थ्य लाभ लेने की बात पुरण गांधी ने कही है। गांधी परिवार इस तरह के आयोजन हर वर्ष करता रहा है अभी कुछ दिन पहले ही धांगमाऊ में शिविर आयोजित किया 112 लोगों का निःशुल्क नैत्र आपरेशन करवाया गया।