नीमच टूडे न्यूज़ | श्री वेणी यश साधना मंगल कांलोनी बेगूं राजस्थान में एक पांच दिवसीय जैन संस्कार शिविर का आयोजन आगामी 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक श्री यश जैन मंडल के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।जिसकी तैयारियां मंडल के सदस्यों ने विगत दो माह पहले ही जोर शोर से शुरू कर दी है। इस संदर्भ में आज ओसवाल पंचायती नोहरे में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई जिसमें नव युवक मंडल महिला मंडल बहु मंडल एवं बालिका मंडल ने भाग लेकर शिविर संबंधित तैयारियों को लेकर चर्चा की गई तथा आवश्यक कार्यों को अंतिम रूप दिया गया। आयोजन समिति के प्रेरक सुराणा ओर दिलीप जैन ने बताया कि अब तक शिविर में भाग लेने हेतु 500 से अधिक बालक बालिकाओं का पंजीयन हो चुका है और आयोजन समिति का लक्ष्य एक हजार से अधिक बालक बालिकाओं का लक्ष्य है। जैन ने बताया कि शिविर में 9 वर्ष से 29 वर्ष के बालक बालिकाएं भाग ले सकते हैं। साथ ही यह भी कहा कि शिविर में भाग लेने वाले सभी के आवासीय एवं शिक्षण व्यवस्था हेतु आयोजन समिति के अलग-अलग सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई है। क्षेत्र के परम सौभाग्य से इस अवसर पर उप प्रवृतिनी पूज्या मैना कंवर जी मा.सा. आदी ठाणा का पावन सानिध्य प्राप्त होगा। शिविर में भाग लेने वाले बालक बालिकाओं को अनुभवी शिक्षकों द्वारा संस्कारो के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान भी दिया जाएगा। आज की बैठक के दौरान शीतल संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम लाल कावंडिया यश जैन मंडल के संरक्षक सुशील सुराणा वेणी यश साधना संस्थान के अध्यक्ष सुनील पगारिया का विशेष सानिध्य प्राप्त हुआ।