नीमच टूडे न्यूज़ | रतनगढ़ नगर की जनता की सुविधा के लिए पूर्व नगर परिषद द्वारा 80 लाख रुपए से भी अधिक की लागत की सिविर लाइन नगर की नालियों से निकलने वाले सभी गंदे पानी को नदी में मिलने से रोकने के लिए डाली थी, जिसके अंतर्गत नदी दरवाजे के पास स्थित नरसिंह मंदिर के पीछे एक छोटा सा स्टॉप डेम बनाया गया ,जहां से सारे नगर का गंदा पानी एकत्रित होकर पाइपलाइन के माध्यम से गुंजालिया नंदी पर बने स्टाफ डैम के बाहर डाला गया था, ताकि नगर की गंदगी और नालियों का पानी नंदी में ना मीले ओर आम जनता के लिए नदी का पानी पीने योग्य रहे। पूर्व की नगर परिषद द्वारा सिवर पाइपलाइन का भूमि पूजन सांसद सुधीर गुप्ता व विधायक ओमप्रकाश सकलेचा वह अन्य वरिष्ठ नेताओं के हाथों से किया गया था जल जीवन मिशन (जेजेएम): इस मिशन के तहत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भारत सरकार ने स्वच्छता के साथ मिलकर शहरी परिवारों तक नंदी के पानी की आपूर्ति बढ़ाने का काम किया है. इस मिशन के तहत, अब तक 14.24 करोड़ से ज़्यादा ग्रामीण व शहरी परिवारों के घरों में नल से पानी की आपूर्ति हो रही है, जल संरक्षण के लिए योजनाएं: केंद्र और राज्य सरकारें, अभिसरण जल संरक्षण, भूजल पुनर्भरण, वर्षा जल संचयन, और ग्रेवाटर प्रबंधन जैसी योजनाओं पर काम कर रही हैं |
आज उन्हीं के समर्थन मैं बनी परिषद ने इस पूरी पाइपलाइन को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्तकर दिया है , जिसके चलते सारे गांव की गंदगी और पानी नदी में मिल रहा है जिसे जनता को प्रदूषित पानी पीने को मिल रहा है जिसके चलते नगर में विगत समय से गंभीर बीमारियां विशेष कर पाइल्स,पथरी, पीलिया, एवं ट्रेन जानलेवा बीमारियां आम जनता को हो रही है, किंतु नगर परिषद की वर्तमान परिषद की जिम्मेदार आंखें बंद कर बैठे हुए हैं इस गंभीर समस्या को लेकर जन्म प्रतिनिधि मौन हैऔर तो और इस सिविल लाइन को जमीन के नीचे दबाकर नगर परिषद द्वाराअवैध तरीके से रोड बना दिया गया है तो कहीं परजहां से पाइपलाइन गुजर रही है उसको चौक किया जा रहा है। रतनगढ़ में शहरवासियों के लिए चौकाने वाली बात है कि वह नगर पालिका की जो सीवर लाइन है उस सीवर पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कीऐ लगभग डेढ़ से 2 साल साल बीत गए हैं। जगह-जगह टूट फूट और सीवर लाइन,के क्षतिग्रस्त होने के कारण बंद पड़ी सीवर लाइन को लेकर कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया। सीवर लाइन चोक होने की समस्या से लोग परेशान हैं। हर दिन शनि महाराज के यहां पर आते श्रद्धालु व भक्तों को बदबू से परेशानी होती है लाइन चोक होने के कारण सीवर लाइन का पानी उफनने लगता है।आने जाने वाले रहागिरो को बदबू सहन करनी पड़ती है। गंदा पानी नदी में मिलने के कारण इस पानी को पीना तो दूर अब लोग नहाने से भी परहेज करने लगे हैं |
वहीं कुछ दिनों पहले अनंत चतुर्दशी, नवरात्रि माता के विसर्जन पर भी जनता ने नदी में प्रदूषण गंदगी और पानी मिलने पर आक्रोश जताया था और उसे वक्त भी स्थानीय नगर परिषद के खिलाफ नगर की जनता में गहरा आक्रोश देखा गया था, नदी रतनगढ़ के नगर के बींचो-बीच से गुजरी है। नगर परिषद ध्यान नहीं दे रही हैं नदी में सीधे मिल रहा नाले का गंदा पानी जल-प्रदूषण का यही एक बड़ा कारण है। रतनगढ़ के गंदे पानी सीधे नदी में मिलने से नदी का स्वरूप ही बदल गया है। गंदगी व प्रदूषित पानी को मिलने से यदि शीघ्र ही नहीं रोका गया, और छतिग्रस्त सीवर लाइन को यदि समय रहते दूरस्थ कर गंदे पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं की गई और आम जनता के स्वास्थ्य के साथ नगर परिषद द्वारा जो प्रदूषित पानी पिलाकर खिलवाड़ किया जा रहा है |