नीमच टूडे न्यूज़ | आज दिनांक 16 दिसम्बर 2024 को विजय दिवस के उपलक्ष्य में नीमच पुलिस द्वारा एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस बैंड ने भारत माता चौराहा पर देशभक्ति धुनों की शानदार प्रस्तुति दी। यह कार्यक्रम भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और बलिदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से रखा गया था। कार्यक्रम में विशेष रूप से पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, अपर कलेक्टर लक्ष्मी गामड़, एसडीएम ममता खेड़े, सीएसपी अभिषेक रंजन, नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिँह चौहान सहित बड़ी संख्या में रिटायर्ड जवान भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पुलिस बैंड की सुमधुर ध्वनियाँ सुनकर हर किसी के मन में देशभक्ति का जज्बा जाग उठा। कार्यक्रम में सभी उपस्थित अधिकारियों और रिटायर्ड जवानों ने देश की सेवा में अपने योगदान को याद किया और विजय दिवस के इस ऐतिहासिक दिन पर अपने वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।