नीमचटुडे न्यूज़ |नीमच खनिज विभाग ने बुधवार को दोपहर के समय विभिन्न स्थानों से 18 डंपरों में रेत जब्त की। इसके अलावा विभाग ने खनिज, रेत, गिट्टी और खंडा से भरे हुए 5 ट्रैक्टर भी जब्त किए। यह कार्रवाई अवैध खनन और रेत की चोरी पर कड़ी निगरानी रखने के उद्देश्य से की गई। विभाग की यह कार्रवाई खनिज कानून के तहत की गई है, ताकि अवैध खनन की रोकथाम की जा सके और खनिज संसाधनों का संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके। खनिज विभाग ने विभिन्न स्थानों से अवैध रूप से खनन की गई रेत जब्त की। इन स्थानों में पाटीदार आश्रम के पीछे 4 डंपर, मोना ट्रेडर्स बरूखेडा रोड से 11 डंपर, और इंदिरा नगर मंदिर के पास से 3 डंपर रेत जब्त की गई। सभी जब्त की गई रेत को कलेक्टर कार्यालय में सुरक्षित रूप से रखा गया है। यह कार्रवाई अवैध रेत खनन और परिवहन को रोकने के उद्देश्य से की गई है। इस तरह की कार्रवाई से विभाग यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा है कि खनिज संसाधनों का उपयोग कानूनी तरीके से और उचित रॉयल्टी के साथ किया जाए।