नीमच टुडे न्यूज़ | मंदसौर में तीन दिन पहले हनुमंतिया गांव में 15 लाख की चोरी का पुलिस ने खुलासा किया एसडीओपी दिनेश प्रजापति ने बताया कि हनुमंतिया निवासी बालमुकुंद पाटीदार के घर पर 5 जनवरी की दोपहर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर अलमारी में रखे करीब 15 लाख के सोने चांदी के जेवर और नकद राशि चुरा लिए थे। घटना के समय घर पर कोई नहीं था, जब पूरा परिवार घर पहुंचा तो देखा कि कमरे में सामान और कपड़े बिखरे पड़े थे।पुलिस को जांच में बहू पर शक हुआ था|इसके बाद पूजा से पूछताछ करने पर उसने अपने ही घर में चोरी करना स्वीकार कर लिया।आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि उसके मायके में रुपयों की जरूरत थी। उसे पता था कि घर की अलमारी में जेवर रखे हैं। जब अन्य परिजन बाहर गए तो उसने घर मे रखे जेवरात चुरा लिए और परिजनों को बताया कि वह बाहर किसी काम से गई थी, इसी दौरान किसी ने घर मे चोरी कर ली। मामले में पुलिस ने बहू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने एवं चांदी के आभूषण सहित 1 लाख 51 हजार रुपए की नकदी बरामद की है।