डाईट नीमच में एफ.एन.एल. मेला उन्मुखीकरण सम्पन्न |@NeemuchToday

नीमच टूडे न्यूज़ | नीमच 9 जनवरी 2025, नीमच जिले के सभी जन शिक्षकों के लिए गुरूवार को एक दिवसीय एफ.एन.एल.मेला उन्मुखीकरण का आयोजन डाइट नीमच में किया गया। इसी क्रम में बच्चों के सीखने में समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 11 जनवरी को जिले के सभी प्राथमिक विद्यालयों में एफ.एन.एल. मेले का आयोजन किया जा रहा हैं। मेला आयोजन के क्रम में अभिभावक समूह निर्माण, जिले की सभी शालाओं में किया गया, उसके उपरांत प्रत्येक माह एफ.एन.एल. कार्यशाला का आयोजन प्रत्येक माह किया जा रहा है, जिसके माध्यम से माताओं और शिक्षको के माध्यम से सीखने-सिखाने का प्रयास किया जा रहा है। जिले में सभी जन शिक्षकों द्वारा सभी 35 जन शिक्षा केंद्र पर शिक्षकों का प्रशिक्षण शुक्रवार को दिया जायेगा। उन्मुखीकरण में डीपीसी दिलीप व्यास ने गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिलाया और बेहतर कार्य करने हेतु सभी को प्रोत्साहित किया। उन्मुखीकरण में समस्त डाइट स्टॉफ, जिला निपुण प्रोफेशनल, एपीसी अकादमिक, बीएसी एवं जन शिक्षक उपस्थित थे।
 

Top