नीमच टूडे न्यूज़ | जिले के रामपुरा क्षेत्र में एक खौफनाक वारदात सामने आई। जहां पति ने पहले तो पत्नी की हत्या की और बाद में खुद भी मौत को गले लगा लिया। और सोशल मीडिया पर खुद का वीडियो वायरल कर दिया। रात्रि में पत्नी का शव मिला तो वही सुबह हत्यारे पति का शव भी बुज महादेव मंदिर पर फांसी के फंदे पर लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी विमलेश उइके सहित रामपुरा थाना प्रभारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
बताया जा रहा है कि रामपुरा थाना क्षेत्र के बुज गांव की घटना है। जहां रात्रि में पति मनीष बंजारा ने पत्नी रेखा बंजारा की हत्या कर दी। और बाद में मनीष बंजारा ने खुद को मौत के गले लगाते हुए फांसी के फंदे पर लटक गया। घटना की जानकारी जैसे ही क्षेत्र में फैली तो इस खौफनाक घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। खबर लिखे जाने तक एसडीओपी मनासा और रामपुरा थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी हुई है।
चरित्र शंका के चलते हत्या
मृतक मनीष बंजारा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उसने चरित्र शंका के चलते पत्नी की हत्या करना बताया। वही एक सरपंच पर भी इस मामले को लेकर आरोप लगाए हैं।