BIG NEWS:- नीमच में अवैध शराब पकड़ने का विशेष अभियान: 54 लीटर देशी शराब और कार जब्त, आरोपी गिरफ्तार | @NeemuchToday

नीमच टूडे न्यूज़ | आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश द्वारा जारी राज्य स्तरीय विशेष अभियान संबंधी प्राप्त निर्देशानुसार कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के आदेशानुसार और जिला आबकारी अधिकारी बी. एल. सिंघाड़ा नीमच के मार्गदर्शन में मदिरा के अवैध कारोबार पर रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सोमवार-मंगलवार की रात्रि को मुखबिर सूचना के आधार पर आबकारी उप निरीक्षक संजय कुमार कवारे, पंकज राठौर एवं दीपक आंजना के नेतृत्व में मनासा-पिपलिया मंडी रोड़ पर ग्राम लोड़किया में नाकाबंदी कर एक सफेद रंग की मारुति सुजुकी वैगनआर कार क्रमांक एमपी-44-जेडडी-5485 (MP44-ZD-5485) से आरोपी गोपाल पिता कालू सिंह प्रजापति निवासी मनासा की कार की डिक्की के अंदर रखी 06 गत्तों की पेटियों में कुल 300 नग प्लास्टिक पाव  में भरी हुई 54 लीटर देशी मसाला मदिरा जब्त की गई।

आरोपी के कब्जे से जब्त मदिरा की मात्रा बल्क होकर 50 लीटर से अधिक होने से आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की 34 (2) में प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को जावद जेल भेजा गया। प्रकरण में जब्त की गई मारुति सुजुकी वेगनआर कार एवं मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 07 लाख 30 हज़ार रुपये से अधिक हैं। आबकारी विभाग की उक्त कार्यवाही में आबकारी आरक्षक गोपाल शर्मा, विष्णु सिंह यादव, विजय सोलंकी, हंसराज बिलवाल, विलास डगिया, महेश गेहलोत, बलवंत भाटी का सराहनीय योगदान रहा। जिला आबकारी अधिकारी बी.एल. सिंघाड़ा द्वारा बताया गया कि अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Top