नीमच टूडे न्यूज़ | मेवाड़ के कृष्णधाम श्री सांवलियाजी में भक्तों ने अपने नए साल की शुरुआत सांवरा सेठ के दर्शन के साथ की। कोहरे और ठंड होने के बावजूद भी भक्तजन सुबह 4 बजे से लाइन में खड़े नजर आए। सुबह 5.30 बजे सांवरा सेठ के मंगला आरती में हजारों श्रद्धालु मौजूद रहें। भक्त 30 दिसंबर की रात से आना शुरू हो गए थे। 31 दिसंबर को भी दिन भर में लाखों श्रद्धालु मंदिर आए। वहीं, श्री सांवलिया जी प्राकट्य स्थल मंदिर में भी भक्तों ने नए साल के सुबह की पहली किरण पर ढोल-नगाड़ों की ताल पर झूमते नजर आए। मंडफिया स्थित श्री सांवलियाजी में 3 दिनों से लगातार श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। साल के अंतिम दिन और नए साल की शुरुआत भक्तजन अपने सांवरा सेठ के दर्शन के साथ करना चाहते हैं। ऐसे में सांवरा के दर पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है।
रेड कारेट बिछाकर किया स्वागत
श्रद्धालुओं को कई घंटे तक मंदिर में खड़े रहना पड़ता है, इसके लिए मंदिर मंडल ने भक्तों के लिए रेड कारपेट बिछाया। भक्तों की अपार संख्या को देखते हुए मंदिर मंडल की ओर से विशेष तैयारियां की गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले महीने खुलने वाले भंडार में पिछला रिकॉर्ड भी टूट सकता है। इस बार भादसोड़ा रोड तक भी भक्तों की लंबी लाइन देखी गई है।
जो मांगा वह पाया
बता दे कि सांवरा सेठ के लिए भक्तों के मन में काफी श्रद्धा और विश्वास है। माना जाता है कि सांवरा के दर पर जो भी मन्नत मांगी जाती है, वह पूरी होती है। यह ख्याति लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले कई सालों से हर वर्ग के लोग होटलों की जगह मंदिर में आने लगे। इस बदलते ट्रेंड के कारण मंदिरों में भीड़ बढ़ने लगी है।
प्रकाट्य स्थल पर फूलों की सजावट
श्री सांवलियाजी प्राकट्य स्थल मंदिर में भी भक्त अलसुबह से ही लाइन में खड़े रहे। सूरज की पहली किरण के साथ नए साल के स्वागत के लिए भक्तों ने ढोल नगाड़े की ताल पर झूमते नजर आए। यह नजारा देखने लायक था। मंदिर को माली समाज के भक्तों ने फूलों से सजाया है। सुबह से भादसोड़ा और आसपास के गांवों से भक्तों की भीड़ मंदिर पहुंची।
मंदिर पर हेलिकॉप्टर से की पुष्प वर्षा
मंदिर मंडल के सीईओ और एडीएम प्रशासन प्रभा गौतम, श्री सांवलियाजी मंदिर के सदस्य संजय मंडोवरा सहित लगभग 450 कर्मचारी सुबह 5 बजे से ड्यूटी में लगे है। भक्तों को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए एडीएम प्रभा गौतम लगातार निर्देश देती हुई नजर आई। इस दौरान किसी भक्त द्वारा मंदिर के कलश पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई।