Road Accident:- नीमच में बोरखेड़ी टोल के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, दो युवक गंभीर रूप से घायल | @NeemuchToday

नीमच टूडे न्यूज़ | नीमच में सोमवार की रात एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। यह हादसा नीमच-मनासा मार्ग पर स्थित बोरखेड़ी टोल टैक्स के पास हुआ। हादसे में दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस सेवा की टीम ने त्वरित कार्रवाई की और ईएमटी राहुल राठौर तथा पायलट दशरथ व्यास ने घायल युवकों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। घायलों की पहचान नीमच सिटी निवासी आरिफ और बगीचा नंबर चार निवासी साहिल (पिता: जाकिर) के रूप में की गई है। दोनों युवकों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Top