Road Accident:- नीमच जिले में सड़क हादसे में 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, बाइक सवार टक्कर मारकर मौके से फरार, पढ़े पूरी खबर... | @NeemuchToday

नीमच टूडे न्यूज़ | जिले के बघाना थाना क्षेत्र में शनिवार रात को एक सड़क हादसे में 60 वर्षीय बुजुर्ग नंदकिशोर सुथार की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब शक्तिनगर कॉलोनी निवासी नंदकिशोर सुथार रात का खाना खाने के बाद टहलने निकले थे। धनेरियाकला रोड पर एक अज्ञात बाइक सवार ने नंदकिशोर को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल बुजुर्ग को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रविवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमॉर्टम किया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और फरार बाइक सवार की तलाश जारी है।

Top