फाल्गुन महीने के पावन पर्व पर नीमच में आयोजित होगी भव्य खाटू श्याम बाबा भजन संध्या | @NeemuchToday

नीमच टूडे न्यूज़ | फाल्गुन महीने के पावन पर्व पर शनिवार 22 फरवरी 2025 को नीमच के दशहरा मैदान में भव्य खाटू श्याम बाबा भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। इस धार्मिक कार्यक्रम में राष्ट्रवादी सुप्रसिद्ध भजन सम्राट छोटूसिंह रावणा अपनी भव्य भजन प्रस्तुतियों से बाबा के दरबार में श्रद्धालुओं को भक्तिपूर्ण माहौल में रमाएंगे।

भजन संगीत की दुनिया में अपनी बुलंद आवाज के लिए प्रसिद्ध श्याम भक्त छोटूसिंह रावणा अपने भजनों के माध्यम से खाटू श्याम बाबा के प्रति श्रद्धा और भक्ति को और भी मजबूत करेंगे। उनके साथ सुरभि चतुर्वेदी जयपुर की सुप्रसिद्ध भजन गायिका भी अपने सुरों से भक्ति का वातावरण बनाएंगी। सुरभि की सुरीली आवाज श्रद्धालुओं को बाबा के दरबार में और भी अधिक श्रद्धावान कर देगी। भजन संध्या के दौरान बाबा का अलौकिक दरबार, पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा और अखंड ज्योत का दर्शन होगा। साथ ही बाबा को 56 भोग का प्रसाद अर्पित किया जाएगा। इस भव्य आयोजन में सभी धर्म प्रेमी और श्याम भक्तों को आमंत्रित किया जाता है। यह आयोजन न केवल एक धार्मिक अवसर होगा, बल्कि भक्तों के लिए शांति, समृद्धि और श्रद्धा का एक अनमोल अवसर भी होगा। सभी श्याम प्रेमी इस अद्भुत भजन संध्या में बाबा के दरबार में अपनी हाजरी लगाने के लिए जरूर पधारें।

Top