नीमच टूडे न्यूज़ | भारत की संस्कृति वेद पुराण और ऋषि मुनियों की संस्कृति है जहां पर देवताओं ने भी मानव बनकर जन्म लिया ऐसी धरती को वैलेंटाइन डे के नाम पर बदनाम नहीं होने देंगे, अगर आपत्तिजनक स्थिति में दिखेंगे बाबू सोना तो तोड़ देंगे कोना-कोना । यह कहना है बजरंग दल का, बजरंग दल जिला संयोजक दुर्गेश धनगर ने गुरुवार को कहा कि वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को विदेशी संस्कृति का पालन करने वाले युवाओं का अभद्र व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्यार के नाम पर पार्क रेस्टोरेंट और होटलों में जाने वाले युवाओं को रोकने की कोशिश की जाएगी। विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के बयान में कहा गया कि भारतीय मूल्यों और परंपराओं का अपमान और अपने माता-पिता को शर्मिंदा करने वाले युवाओं को स्वदेशी संस्कृति की महानता समझाएंगे। उन्होंने कहा कि बहुराष्ट्रीय कंपनियों के व्यापार की भूख के कारण भारतीय संस्कृति को क्षति पहुंच रही है। ये कंपनियां वैलेंटाइन डे के नाम पर युवाओं को खरीदारी के लिए आकर्षित कर रही हैं। 14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले को याद करते हुए, उन्होंने कहा कि बजरंग दल युवाओं को जागरूक करेगा कि प्रेमी दिवस के रूप में मनाने की जगह वे 14 फरवरी को शहीदों को श्रद्धांजलि दें। धनगर ने स्पष्ट रूप से कहा कि पूरे नीमच जिले के सभी बाग बगीचों होटल रेस्टोरेंट पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की नजरे रहेगी कहीं पर भी मर्यादा का हनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।