सांवलिया सेठ मंदिर में चढ़ावे में आई अफीम नारकोटिक्स ब्यूरो ने ली अपने कब्जे में , नीमच, मंदसौर और प्रतापगढ़ की टीम ने की कार्रवाई | सेठ के दरबार से इतनी निकली अफीम...| पढ़े पूरी खबर....| @NeemuchToday  

नीमच टूडे न्यूज़ | मेवाड़ के प्रसिद्ध श्री सांवलियाजी मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाई गई करोड़ों रुपये की अफीम को नारकोटिक्स विभाग ने अपने कब्जे में लिया है। गुरुवार को नीमच, मंदसौर और प्रतापगढ़ के नारकोटिक्स की दो टीमों ने मंदिर के गर्भगृह के नीचे बने तहखाने से लगभग 58 किलो अफीम बरामद की। यह अफीम भक्तों द्वारा श्रद्धा के तौर पर चढ़ाई गई थी | 
सूत्रों के मुताबिक, दो-तीन साल पहले तक इस अफीम का इस्तेमाल मंदिर के पुजारियों द्वारा किया जाता था और इसे विशेष भक्तों को प्रसाद के रूप में भी दिया जाता था। हालांकि, इस मामले की शिकायत एक RTI कार्यकर्ता ने नारकोटिक्स विभाग से की थी, जिसके बाद विभाग ने जांच शुरू की और यह कार्रवाई की।
करीब चार घंटे तक चली इस कार्रवाई के दौरान नारकोटिक्स की टीम ने अफीम को सीज कर लिया। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Top