बाबा छतूराम की 34वीं पुण्यतिथि का शंखनाद अखण्ड पाठ साहब से 24 को ,महाशिवरात्रि पर निःशुल्क जनेऊ संस्कार व भजन संध्या 26 को, पढ़े पूरी खबर...| @NeemuchToday

नीमच टूडे न्यूज़ | भागेश्वर आश्रम  महादेव आश्रम समिति एवं संत श्री बाबा सतगुरु बाबा छत्तुराम जी सेवा समिति नीमच के तत्वावधान में सिंधी समाज के गौरव संत बाबा श्री छत्तु राम जी का 34वां पुण्यतिथि समारोह महाशिवरात्रि पर्व निःशुल्क जनेऊ संस्कार कार्यक्रम सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का शंखनाद 24  फरवरी सोमवार को श्री भागेश्वर महादेव आश्रम पर सुबह 10:30 बजे श्री अखंड पाठ साहब के शुभारंभ से होगा। समिति अध्यक्ष गुरमुख दास दादवानी, सचिव मनोहर मोटवानी, शैलेंद्र तोलानी, भगवान दास भाग्यवानी, सुरेश आहूजा ने संयुक्त रुप से बताया कि सोमवार शाम 5 बजे ग्यारस की कथा एवं भजन कीर्तन का आयोजन पीसी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा किया जाएगा किया जाएगा। साथ 25 व26 फरवरी मंगलवार व बुधवार को रात्रि 9बजे भव्य संगीत सुधा इंदौर के भजन सम्राट साध गुरमुख दास अपने कर्णप्रिय मधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम की पावन श्रृंखला में 26 फरवरी को सुबह 10 बजे जनेऊ संस्कार ,12.15बजेभोग साहब,1.30बजे लंगर प्रसादी, रात्रि 9बजे भजन कीर्तन पल्लवअरदास व मनमोहक झांकियां सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे।

Top