कन्हैयालालजी अग्रवाल के दुखद निधन पर परिवार में शोक की लहर, जिनका उठावना आज दोप. 2:00 बजे | @NeemuchToday

।। उठावना ।। 

हमारे काकाजी स्व. श्री मदनलालजी अग्रवाल (ताऊजी) के ज्येष्ठ पुत्र व सौरभ के ताऊजी व आयुष के दादाजी एवं रविन्द्र (सोनू) के पूज्य पिताजी श्री कन्हैयालालजी अग्रवाल का आकस्मिक निधन दिनांक 15/02/2025, शनिवार को हो गया है। जिनका उठावना दिनांक 17/02/2025, सोमवार को दोप. 2:00 बजे ओसवाल लोढै साथ भवन, आचार्य श्री हुक्मीचंद मार्ग, जावद पर रखा गया है। 

शोकाकुल-
राधेश्याम, सुधीर, सत्यनारायण, ओमप्रकाश एवं समस्त अग्रवाल परिवार, जावद

फर्म - श्रीनिवास रघुनाथ अग्रवाल, जावद

नोट - दिनांक 18/02/25, मंगलवार से शोक की बैठक प्रतिदिन सायं 4:00 बजे से  6:00 बजे तक निज आवास पर रहेगी ।

जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी

Top