होली के अवसर पर श्री चंद्रवंशी ग्वाला समाज ग्वालटोली ने आयोजित की कुश्ती प्रतियोगिता...| @NeemuchToday

नीमच टूडे न्यूज़ | श्री चंद्रवंशी ग्वाला समाज ग्वालटोली के तत्वाधान में होली के उपलक्ष में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी लालघाटी मैदान ग्वाल टोली पर 15 व 16 मार्च को नीमच मंदसौर प्रतापगढ़ जिला वेट एवं जिला केसरी कुश्ती का आयोजन किया गया। 0 से 25 में विजेता युवराज पटेल उप विजेता मानव बनिए श्री गंगादीन अखाड़ा ग्वालटोली 25 से 30 किलोग्राम में वंश गवाला प्रतापगढ़ विजेता क्रितेश ग्वाला प्रतापगढ़ उपविजेता 30 से 35 में सुभाश श्री गंगादीन अखाड़ा विजेता इशांत प्रतापगढ़ उपविजेता 35 से 40 किलोग्राम में लकी प्रजापत ब्रघभान व्यायाम  विजेता गौरव ग्वाला उप विजेता श्री गंगादीन अखाड़ा 40 से 45 सत्येंद्र सफा विजेता श्री गंगादीन अखाड़ा प्रतीक ग्वाला श्री गंगादीन अखाड़ा उपविजेता 45 से 50 किलोग्राम में गगन पहलवान विजेता श्री गंगादीन अखाड़ा रायचंद पहलवान उप विजेता प्रतापगढ़ 50 से 55 किलोग्राम में उमेश पहलवान श्री गंगादीन अखाड़ा विजेता निशू यादव अहीर व्यायाम शाला भगना उपविजेता 55 से 60 किलोग्राम लालू दीवान विजेता  पीयूष गवली उपविजेता  कुन्दन रियार केसरी विजेता श्री गंगा दीन अखाड़ा ग्वालटोली लालू दीवान केसरी उप विजेता श्री गंगादीन अखाड़ा ग्वालटोली। कुश्ती का शुभारंभ समाज के वरिष्ठ जन धन्नालाल पटेल रामप्रसाद  चौधरी राजू पटेल श्याम लाल दीवान एवं सभी अखाड़ों के उस्ताद खलीफाओं द्वारा किया गया रेफरी की भूमिका रविअहीर विमल प्रजापति मुरारी चौधरी महेश सफा द्वारा निभाई गई उक्त जानकारी श्री चंद्रवंशी ग्वाला समाज नवयुवक मंडल अध्यक्ष दिलीप ग्वाला एवं प्रवक्ता रवि दीवान द्वारा दी गई।

 

 

Top