नीमच टुडे न्यूज़ | इंडियन मेडिकल एसोसिएशन इंदौर शाखा का वार्षिक आईएमए दिवस गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर इंदौर आईएमए द्वारा नीमच के प्रसिद्ध समाजसेवी व चिकित्सक डॉ.राजेन्द्र एरन को सामाजिक क्षेत्र में उनकी सक्रिय सेवाओं के लिए रीजनल अवार्ड फॉर एक्सेम्पलरी सोशल सर्विसेज से सम्मानित किया गया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने उन्हे यह अवार्ड दे कर सम्मानित किया।
डॉ. राजेन्द्र ऐरन ने प्रकट किया आभार
इस अवसर पर डॉ.राजेन्द्र ऐरन ने कहा कि देश भर में आईएमए की 2000 से ज्यादा शाखाएं हैं। इंदौर आईएमए शाखा मप्र की सबसे बड़ी शाखा है। जिसके 3000 से ज्यादा सदस्य हैं। यहां इंदौर के तीनों मेडिकल कॉलेजों के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रत्येक विषय के टॉपर्स को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया है। मैं आईएमए इंदौर की टीम का आभारी हूं, अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र पाटीदार, डॉ. अक्षत पांडे व चयन समिति का नेतृत्व कर रहे डॉ. सुमित शुक्ला का विशेष आभारी हूँ। जिन्होंने मुझे सामाजिक सेवाओं के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर मेरे शिक्षक प्रो. एसके शुक्ला जी के साथ डायस साझा करना भी सम्मान की बात थी। ।