कानाखेड़ा में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, चार किसानों के खेतों में मची तबाही | पढ़े पूरा मामला...| @NeemuchToday

नीमच टूडे न्यूज़ | बुधवार दोपहर करीब 1.30 बजे नीमच जिले के कानाखेड़ा गांव में बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। तेज हवा के कारण आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और चार किसानों के खेतों को अपनी चपेट में ले लिया। 
आग ने कुल मिलाकर करीब 40 बीघा क्षेत्र में फैली फसलें और सूखी घास को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की, और जल्द ही दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों और दमकल कर्मियों की संयुक्त कोशिशों से करीब दो घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया।
हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन किसानों को पशु के सुखला और चारे का भारी नुकसान हुआ है। किसानों ने बताया कि आग में उनके पास उपलब्ध चारा और पशु-पालन के लिए जरूरी सामग्री जलकर राख हो गई | 

Top