नीमच टुडे न्यूज़ | मंगलवार को प्राचार्य डॉ. एन. के. डबकरा की अध्यक्षता में "विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट" कार्यक्रम के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में नीमच एवं मंदसौर जिले के प्रतिभागियों द्वारा 16 मार्च रात 12 बजे तक माय भारत पोर्टल पर "विकसित भारत से आपका क्या आशय है" विषय पर वीडियो अपलोड किए गए। नीमच एवं मंदसौर जिले के अपलोड वीडियो में से स्क्रीनिंग कमेटी डॉ. बीना चौधरी, डॉ. साधना सेवक एवं प्रोफेसर हीर सिंह राजपूत एवं डॉ.अंकिता दीक्षित द्वारा मूल्यांकन कर 150 प्रतिभागियों को चयनित किया गया। आज की बैठक में विकसित भारत जिला स्तरीय प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजन संबंधी प्रक्रिया एवं व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि युवाओं के विकास एवं उनके विचारों से देश को विकसित राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय में 22 मार्च को "एक राष्ट्र एक चुनाव, विकसित भारत की ओर एक कदम" विषय पर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रियंका ढलवानी ने जानकारी देते हुए कहा कि दो जिलें नीमच तथा मंदसौर से चयनित प्रतिभागियों में 10 छात्र-छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय युवा संसद के लिए होगा। बैठक में कार्यक्रम के विभिन्न समितियां के संयोजक व सदस्य उपस्थित रहे।
TIME4IPTV Best IPTV