नीमच टुडे न्यूज़। शुक्रवार 8 अप्रैल पालक संघ जिला नीमच की ओर से आयोजित निःशुल्क बुक्स एक्सचेंज मेले के तीसरे चरण में प्रातः 9 बजे से सायंकाल 5 बजे तक 500 पुस्तकें एवं दानदाताओं की ओर से प्राप्त 200 से अधिक नई कॉपियों का निःशुल्क वितरण किया गया ।
उक्त संबंध में पालक संघ जिला इकाई नीमच के मिडिया प्रभारी कपील शुक्ला द्वारा बताया कि विकास नगर में डॉक्टर वधवा हॉस्पिटल के सामने निज निवास पर बुक स्टॉल लगाकर जरूरतमंद को कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को उनकी आवश्यकता अनुसार पुस्तकों का प्रातः 9:00 से निःशुल्क वितरण शुरू किया जो सायं 5:00 तक निरंतर जारी रहा। बुक्स एक्सचेंज मेला पालक संघ की ओर से 6 अप्रैल को क्रमांक 2 विद्यालय में प्रारंभ किया गया था जो आगामी दिवस 7 अप्रैल को भी निरंतर जारी रखा गया था।
आयोजित मेले में शहर के अनेक छात्र-छात्राओं और पालकगणों ने मेले का लाभ लिया था और अनेक पालकों ने पुस्तक दान अभियान के सेवा के प्रकल्प में सहयोग हेतु पुस्तकों का सदुपयोग करने हेतु निःशुल्क पुस्तकें दान में प्रदान की गई थी जो पालक संघ की ओर से निरंतर वितरण की गई थी।
वितरण से शेष पुस्तकों का वितरण हेतु तृतीय चरण का यह आयोजन 18 अप्रैल 2025 को आयोजित किया। आयोजित बुक स्टॉल पर वितरण पुस्तकों से पालकगणो को मार्केट में ऊंचे दामों पर नई किताबें नहीं खरीदना पड़ी जिससे उन्हें आर्थिक लाभ हुआ । बुक्स एक्सचेंज मेले के तीसरे चरण में पालक संघ के जिला अध्यक्ष जगदीश शर्मा, महिला विंग जिला सचिव उषा मित्तल, मिडिया प्रभारी महिला विंग आशा सांभर, जिला मिडिया प्रभारी कपील शुक्ला, राजीव दत्त शर्मा आदि ने निःशुल्क पुस्तक एवं कॉपियों के वितरण में सहभागिता निभाई। उक्त जानकारी पालक महासंघ मध्यप्रदेश जिला ईकाई नीमच की जिला अध्यक्ष प्रियंका कविश्वर द्वारा प्रेस नोट के माध्यम से जारी की गई।