नीमच टुडे न्यूज़ | सिंगोली थाना क्षेत्र के ग्राम फुसरिया के पास शुक्रवार शाम करीब साढ़े 5 बजे एक ओवरलोड ट्रैक्टर का टायर फटने से दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंगोली थाना क्षेत्र के ग्राम फुसरिया के पास शुक्रवार शाम करीब साढ़े 5 बजे तीन छात्र मोटरसाइकिल पर सवार होकर गुजर रहे थे तब ही एक पत्थर से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर का टायर फट गया जिससे जोरदार धमाका हुआ ऐसे में पास ही गुजर रहे एक ही मोटरसाइकिल पर सवार तीनों छात्र भीषण दुर्घटना का शिकार हो गए।
बताया जा रहा है कि टायर फटने के कारण हुए धमाके और उससे उछले पत्थरों के कारण दुर्घटना में सांवरा पिता बालकिशन धाकड़ उम्र लगभग 15 साल निवासी लाडपुरा थाना सिंगोली, विशाल पिता राधेश्याम धाकड़ उम्र 16 साल लगभग कंवर जी की खेड़ी थाना सिंगोली की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अभय कुमार पिता शिवलाल धाकड़ निवासी कदवासा को गंभीर घायल हो गया। जिन्हें शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगोली लाया गया जहां पर मौजूद डॉ ईतेश व्यास ने विशाल धाकड़ और सांवरा धाकड़ को मृत घोषित किया और गंभीर रूप से घायल अभय कुमार धाकड़ को अन्यत्र रेफर किया। बता दें कि सांवरा धाकड़ कांग्रेस नेता बालकिशन धाकड़ का पुत्र है और कक्षा 10 वीं में अध्ययनरत होकर शुक्रवार को उपरोक्त तीनों छात्रों का अंतिम पेपर था। पेपर देने के बाद तीनों छात्र मोटरसाइकिल से कहीं घूमने गए थे वापिस लौटते समय उक्त हादसा हो गया।