नीमच टूडे न्यूज़ | नीमच जिले के बघाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के 7 सदस्यों की तबियत अचानक बिगड़ गई। यह घटना तब घटी जब परिवार ने बैगन की सब्जी खाई, जिससे सभी की तबियत खराब हो गई। घटना के बाद परिवार के सदस्य त्वरित रूप से जिला चिकित्सालय पहुंचे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह परिवार रैगर समाज का है और रामदेव मंदिर के पास बघाना में रहता है। घटना की जानकारी मिलते ही जिले के एसपी और अपर कलेक्टर देर रात जिला चिकित्सालय पहुंचे और परिवार के सदस्यों की स्थिति का जायजा लिया। परिवार के सदस्य इलाज के लिए चिकित्सालय में भर्ती हैं और चिकित्सक उनकी स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं। घटना के बाद से स्थानीय लोग चिंतित हैं और इस पर सवाल उठा रहे हैं कि बैगन की सब्जी में क्या खराबी थी, जिससे इतनी बड़ी घटना घटी।