BIG NEWS :- गर्मी के कहर को देखते हुए कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने स्कूलों का किया समय परिवर्तित | अब इतनी बजे खुलेंगे स्कूल, पढ़े पूरी खबर...| @NeemuchToday

नीमच टूडे न्यूज़ | कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा द्वारा जिले में वर्तमान में अत्‍यधिक तापमान वृद्धि‍ होने के कारण गर्मी से बचाव एवं विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए नीमच जिले में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई, माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड एवं समस्‍त बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों का कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के छात्र- छात्राओं के लिए शाला संचालन का समय प्रात:7 बजे से दोपहर 12 बजे तक नियत किया गया है। इस संबंध में कलेक्‍टर द्वारा जारी उक्‍त आदेश तत्‍काल प्रभावशील होगा।

Top