नीमच टुडे न्यूज़ | प्रदेश के अग्रणी नेत्र चिकित्सालय गोमाबाई नेत्रालय के विशेषज्ञों और सहायक स्टॉफ के दल ने नीमच जिले के ग्राम दुदरसी में पटेल कँवरलालजी धनगर की स्मृति में आयोजित निःशुल्क नेत्र रोग परीक्षण एवं निदान शिविर में 154 व्यक्तियों का नेत्र परीक्षण किया और आवश्यकतानुसार उपचार तथा नेत्र रोगों से बचाव के उपायों से अवगत कराया। नेत्रालय प्रबंधन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ग्राम दुदरसी क्षेत्र के रहवासियो की आँखों के परीक्षण के लिए इस विशेष शिविर का आयोजन किया गया था। गोमाबाई नेत्रालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों और सहायकों के दल ने 154 व्यक्तियों के नेत्रों की सभी प्रकार की सघन जाँच की और आवश्यकतानुसार उपचार किया।.
शिविर में नेत्र परीक्षण परिणामों के अनुसार 70 व्यक्तियों को आवश्यक दवाइयां एवं चश्में वितरित किये गए । इसी प्रकार 14 मरीजों को मोतियाबिंद तथा 22 रोगियों को नाखूना के ऑपरेशन एवं 13 को अन्य चिकित्सा के लिए के लिए गोमाबाई नेत्रालय नीमच रैफर किया गया । शिविर के दौरान नेत्र रोगों से बचाव के उपायों, सावधानियों , रोग के बेहतर उपचार तथा नेत्र दान के परोपकारी अभियान के बारे में भी विस्तार से जानकारियां प्रदान की गई । शिविर में नेत्रदान संबंधित जानकारियां प्रदान की गई और नेत्रदान के प्रति जागृत किया गया |